क्रिप्टो एक्सचेंजस के इश्तेहार पर लगेगी लगाम
क्रिप्टो एक्सचेंजस के इश्तेहार पर लगेगी लगाम, युवाओं को कर रहे गुमराह। – प्रधानमंत्रीCrypto News Hindi › Breaking News › क्रिप्टो एक्सचेंजस के इश्तेहार पर लगेगी लगाम, युवाओं को कर रहे गुमराह। – प्रधानमंत्री
14 नवम्बर 2021 रविवार (नई दिल्ली)
पिछले कुछ महीनों से कुछ भारतीय क्रिप्टो एक्सचैंजेस लगातार बड़े पैमाने पर टीवी और सोशल मीडिया पर इश्तेहार दे कर लोगों को क्रिप्टो में निवेश के लिए आमंत्रण दे रही थी। इन इश्तेहारों से कितने लोग क्रिप्टो की तरफ आकर्षित हुए हैं यह तो पता नहीं लेकिन इन एक्सचैंजेस के इश्तेहारों ने सरकार और सरकारी विभागों को आकर्षित किया है। कल प्रधानमंत्री जी द्वारा एक मीटिंग में क्रिप्टो के इस तरह से इश्तेहारों पर जनता को भटकाने पर चिंता जताई है।
क्रिप्टो एक्सचेंज इन इश्तेहारों के पीछे यह तर्क देती रही हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक क्रिप्टो की जानकारी पहुँचाना चाहती हैं लेकिन ऐसा है नहीं। क्रिप्टो एक्सचैंजेस केवल अपना व्यापर बढ़ाना चाहती हैं। ऐसा नहीं हैं कि यह पहली बार हुआ है कि एक्सचैंजेस को इश्तेहार को ले कर सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। पहले भी कई बार सरकारी विभाग इस बारे में चेतावनी दे चुके हैं लेकिन क्रिप्टो एक्सचैंजेस अपनी ही मस्ती में मस्त हैं। अपनी सेवाएं सुधरने कि जगह बड़े बड़े फ़िल्मी कलाकारों को पैसा दे कर यह अब आम जनता को भी क्रिप्टो में लाना चाहते हैं ताकि इनका वॉल्यूम बड़े और यह दिखा कर एक्सचैंजेस विदेशी निवेश प्राप्त करें।
कल ही राहुल गाँधी ने बिटकॉइन स्कैम को ले कर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में राहुल गाँधी लिखते हैं – बिटकॉइन स्कैम बड़ा है लेकिन बिटकॉइन स्कैम को कवर करना उस से बड़ा है , क्योंकि इस से किसी के नकली अहंकार को छुपाया जा रहा है।
राहुल गाँधी यहाँ पर बिटकॉइन को स्कैम नहीं कह रहे हैं बल्कि वह भारत में हुए एक बड़े स्कैम की बात कर रहे थे जिसमें कहा जाता हैं बीजेपी का कोई बड़ा नाम शामिल है। लेकिन जिस तरह से राहुल गाँधी ने यह ट्वीट किया है वह बिटकॉइन को स्कैम कहने की तरफ इशारा करता है।
भारत सरकार क्रिप्टो पर कानून लाने वाली है ऐसा समाचार पत्रों का कहना है। 15 नवम्बर को क्रिप्टो के विषय में भारत सरकार एक संसदीय समिति की बैठक कर यही है। ऐसा मन जा रहा है कि भारत सरकार इस शीतकालीन सत्र में क्रिप्टो पर बिल ला सकती है। इस बार इस बात कि संभावनाएं काफी ज्यादा हैं क्योंकि प्रधानमंत्री खुद इन बैठकों में शामिल हो रहे हैं। क्रिप्टो पर वित्तीय विभाग भी टैक्स लगाने कि योजना को अंजाम दे रहा है। वित्तीय विभाग का मानना है कि चीन कि तरह क्रिप्टो पर कड़े नियम व बड़े टैक्स लगा कर इसे नियमित किया जाए।
इन सभी बातों को ध्यान से देखें तो हम कह सकते है कि भारत में क्रिप्टो पर नियम और कानून जल्द आ सकते हैं लेकिन यह काफी सख्त कानून होंगे। क्रिप्टो एक्सचैंजेस पर लगाम लगाने के लिए यह जरुरी भी हैं। शायद अब भारतीय क्रिप्टो एक्सचैंजेस को कुछ समझ आए और वह सही तरीके से काम करें।
#wazirxwarriors #indiawantscrypto
#wazirxindia
#cryptowithsana
https://wazirx.com/invite/knpwmvnt
Comments
Post a Comment